आस पास के प्रसिद्ध जैन तीर्थ

आस पास के प्रसिद्ध जैन तीर्थ

श्री अभिनव महावीर धाम में हमारे धर्म व संस्कृति को आधुनिक विज्ञान के संदर्भ में ध्वनी व प्रकाश के संयोजन के साथ समझने व दर्शन करने के अलावा आस पास के निम्न प्रसिद्ध जैन तीर्थों मे दर्शन का लाभ उठा सकते है।

1. श्री देलवाडा (आबू) तीर्थ: मूलनायक श्री आदेश्वर भगवान

अरावली पर्वत श्रंखला की गोद में स्थित, आबू पर्वत (राजस्थान का कश्मीर), समुद्रतल से 4000 फीट उंचाई पर स्थित है। यहां प्राकृतिक व मनुष्य द्वारा सर्जित अनेको स्थान देखते ही बनते है प्रकृति ने तो मानों दोनों हाथों से अपना खजाना लुटाया है यही कारण है कि यहां पर हमेशा दर्शनार्थियों का मेला लगा रहता है। उसी में से एक है देलवाडा मंदिर जो अपने शिल्प कला व हस्तकला की कारीगरी के कारण विश्वविख्यात है। यह तीर्थ सुमेरपुर से 132 कि.मी. दूरी पर स्थित है, जहां भोजनशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है।

फोन: 02974-238424

2. श्री अचलगढ तीर्थ: मूलनायक श्री आदेश्वर भगवान

देलवाडा से 4 कि.मी. की दूरी पर यह तीर्थ स्थित है। हरियाली से आच्छादित पहाडी की ऊंची चोटी पर श्री आदिनाथ भगवान का चौमुखी मंदिर जगविख्यात है। इस मंदिर का निर्माण राणकपुर तीर्थ के निर्माता श्री धन्नाशाह ने करवाया था।

फोन: 02974-294122

3. श्री बामणवाडाजी तीर्थ: मूलनायक श्री महावीर स्वामी

इस मंदिर की प्रतिमा जीवित महावीर स्वामी के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण संप्रति राजा ने करवाया था। श्री महावीर के कानों में कीलें लगने का उपसर्ग यहीं हुआ था। यहां पर भगवान की चरण पादुकाएं है। यह स्थान पिंडवाडा से 8 व सिरोही से 16 कि.मी. व सुमेरपुर से 54 कि.मी. के दूरी पर है। भोजनशाला व धर्मशाला की सुंदर व्यवस्था है।

फोन: 02971-224717

4. श्री जीरावला तीर्थ: मूलनायक श्री जीरावला पार्श्वनाथ भगवान

प्रतिमा अत्यन्त प्राचीन (लगभग 2800 वर्ष) है जीवित स्वामी पार्श्वनाथ है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा पार्श्वप्रभू के प्रथम गणधर श्री शुभ स्वामी के कर कमलों से हुई। एक मान्यतानुसार रेत की बनी हुई इस प्रतिमाजी के दर्शन श्री महावीर स्वामी ने किए थे। 84 गच्छों के आचार्यों ने यहां विशिष्ट मंत्र साधना की। यहां भोजनशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है।

फोन: 02975-224438

5. श्री भैरूतारक धाम: मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान

प्राकृ्तिक सौंदर्य से भरपूर पहाडी की तलहटी में स्थित जहां से आबू पर्वत पहाडी रास्ते से एक दम नजदीक है । नयानामिराम प्राकृ्तिक द्रश्यों से भरपुर स्थान है। यहाँ भव्य मंदिर एवं हरियाली छाई हुई है ।यह सिरोही से 40 कि.मी. व पावापुरी से 20 कि.मी. दूरी पर स्थित है और सुमेरपुर से 77 कि.मी. दूरी पर स्थित है । भोजनशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है।

फोन: 02975-244165

6. श्री पावापुरी: मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान

आधुनिक साज सज्जा युक्त हरियाली से सरोबार यह स्थान है, अभी हाँल ही श्री महावीर स्वामी मंदिर (जल मंदिर) बना है। विशाल गौशाला भी संचालित है। यहाँ पशुओं को भी जैन पद्धति अनुसार चारा (रात्री-त्याग)दिया जाता है, प्रभु फेरी एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है । यह पावापुरी तीर्थ जीव मौत्रीधाम के नाम से विख्यात है। सिरोही से 22 कि.मी. की दूरी पर है और सुमेरपुर से 59 कि.मी. दूरी पर है । भोजनशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है।

फोन: 02972-286866

7. मीरपुर तीर्थ: मूलनायक श्री भीडभंजन पार्श्वनाथ भगवान

अत्यन्त प्राचीन 4 जिनालय यहां स्थित है। आबू के मंदिरो की नक्काशी यहां से उद्रत की गई थी ऎसा उल्लेख है। भोजनशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है। सिरोही से 17 कि.मी. दूरी पर है। सुमेरपुर से - 54 कि.मी. दुरी पर है।

फोन: 096021 24742

8. श्री शंखेश्वर सुखधाम पोसालिया: मूलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ

सुमेरपुर सिरोही के मध्य राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है । यह तीर्थ आ. श्री वि.गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा एवं आ. श्री वि.रश्मिरत्नजी म.सां की प्रेरणा व मार्ग दर्शन में बना है । सुमेरपुर से 12 कि.मी. पर स्थित है ।

फोन: 02974-238424

9. श्री राणकपुर तीर्थ: मूलनायक श्री आदेश्वर भगवान

सेठ धरणा शाह पोरवाल द्वारा 1444 खंभोंवाला यह मंदिर अरावली पर्वतमालाओ से धिरा व मघाई नदी के शांत व प्राकृतिक वातावरण में स्थित है । यह मंदिर अपनी अनुठी शिल्प कला के कारण विश्वविख्यात हो चुका है । सादडी से 9 कि.मी. दूरी पर है ।सुमेरपुर से 65 कि.मी दूरी पर है ।भोजनशाला व धर्मशाला की सुन्दर व्यवस्था है।

फोन: 02934-285001

10. श्री रातामहावीरजी: मूलनायक श्री महावीर भगवान

हथकुण्डी रातामहावीरजी के नाम से पहाडी की गोद में अत्यन्त शांत, सुन्दर व रमणीय स्थान है । इस मंदिर का निर्माण विक्रम संवत 360 में वीर देव श्रेष्ठी द्वारा हुआ । भगवान की राता रंग की विशाल मूर्ति मन को मोह लेती है । सुमेरपुर से 27 कि.मी. व जवाई बांध रेल्वे स्टेशन से 19 कि.मी दूर है । धर्मशाला व भोजनशाला की उत्तम व्यवास्था है।

फोन: 02933-240139